सौम्या केसरवानी | नवप्रवाह डॉट कॉम
नेटफ्लिक्स एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गया है, इस बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तेलुगू फ़िल्म “कृष्णा एंड हिज लीला” चर्चा का विषय बन गयी है, इसको लेकर लोग भड़क गए हैं।
ट्विटर पर तेजी से #BoycottNetflix इस समय ट्रेंड कर रहा है, इस हैशटैग के साथ लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। लोगों ने किसी भी धर्म के भगवान का अपमान न करने की अपील की है, और साथ ही नेटफ्लिक्स की आलोचना की है।
बता दें कि, फिल्म में कृष्णा नाम के वुमेनाइज़र की कहानी दिखाई गई है, कि वह कैसे एक के बाद एक कई लड़कियों के साथ अफेयर्स और सेक्सुअल रिलेशंस बनाता है, ऐसे में लोग फिल्म के किरदार कृष्णा की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि, नेटफ्लिक्स सेक्सुअल कंटेंट दिखाकर हमारी संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है, जो कि सही नहीं है, इसलिए नेटफ्लिक्स का बॉयकॉट किया जाना चाहिए। इस फिल्म को रविकांत पेरेपु ने डायरेक्ट किया है, फ़िल्म में सिद्धू जोनलगड्डा और श्रद्धा साईंनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं, फ़िल्म में दो फीमेल किरदारों के नाम सत्यभामा और राधा हैं, कृष्णा एंड हिज लीला 25 जून को नेटफ्लिक्स आयी है।