न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
कोरोना वैक्सीन को लेकर और अच्छी ख़बर प्रकाश में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय बायोटेक्नोलॉजी कंपनी पैनासिया बायोटेक लिमिटेड कंपनी COVID-19 वैक्सीन के विकास, निर्माण और वितरण में अमेरिका स्थित रिफाना इंक के साथ भागीदारी कर रही है। इस साझेदारी के तहत, पैनासिया पर दवा के उत्पादन, क्लीनिकल डेवलपमेंट और वाणिज्यिक निर्माण की जिम्मेदारी होगी।
पैनासिया और रिफ़ाना दोनों अपने संबंधित क्षेत्रों में वैक्सीन की बिक्री और वितरण का कार्य करेंगे। कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में पनसिया बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश जैन ने कहा कि ‘दुनिया को एक ऐसी दवा चाहिए जो सुरक्षित हो, असरदार हो और उपलब्ध हो और जो वैश्विक मांग को पूरी कर सके।’
जैन ने स्पष्ट किया कि हमारा लक्ष्य है कि कोरोना के मरीजों के लिए हम 500 मिलियन से अधिक खुराक बनाएँ। हमें यह उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में 40 मिलियन से अधिक खुराक डिलिवरी के लिए उपलब्ध होगी।
जैन ने कहा कि आगामी महीने में हम दिल्ली और पंजाब में अपनी लैब्स में वैक्सीन को डिवेलप करेंगे और उम्मीद करते हैं कि ऑक्टोबर तक ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण को शुरू कर दिया जाएगा।