मौत का ताण्डव जारी, कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.28 लाख के पार

सौम्या केसरवानी | नवप्रवाह डॉट कॉम

कोरोना वाइरस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसने सरकार की चिंता को भी बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों के भीतर 19906 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 528,859 पर पहुंच गई है, वहीं 3,09,713 लोग अब-तक ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि, कोरोना के मामलों में भारत चौथे नंबर पर है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों के साथ अमेरिका पहले स्थान पर, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है।

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 12,715 हो गई है, इसके अलावा चीन में कोविड-19 के 17 नए मामले फिर से सामने आ गये हैं।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 607 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,549 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में 19 और मौतों के साथ ही राज्य में कोरोनावायरस से जान गंवाने वालों का आंकडा 649 हो गया है।

वहीं, दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के प्रसार के व्यापक विश्लेषण के लिये शहर के कुछ इलाकों में कल ”सीरोलॉजिकल” सर्वेक्षण शुरू किया गया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस के 2,948 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है।

वहीं असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है कि, शनिवार रात तक राज्य में कोरोना के 246 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,165 हो गई है, 4,814 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 2,338 एक्टिव केस हैं, अब तक 10 मरीजों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.