पाकिस्तान में एक ही इलाके के 400 से ज्यादा बच्चे HIV पॉज़िटिव !

नई दिल्ली. पाकिस्तान में इन दिनों HIV के टेस्ट के लिए इंतज़ार कर रहे माता-पिता डरे हुए हैं। दक्षिणी पाकिस्तान के एक गांव में एक डॉक्टर के दूषित सिरिंज के इस्तेमाल से सैकड़ों लोग HIV पॉज़िटिव हो गए हैं।

सिंध प्रांत के लरकाना के बाहरी इलाके में वासेओ गांव में पिछले महीने स्थापित पांच अलग-अलग स्क्रीनिंग रूमों में जाने में परिवार के लोग घबरा जाते हैं।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 400 से ज़्यादा लोग जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं, उन्हें HIV पॉज़िटिव पाया गया है। उन्होंने कहा पूरे पाकिस्तान में डॉक्टर धड़ल्ले से दूषित उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में ये आंकड़े बढ़ सकते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय बाल रोग विशेषज्ञ की घोर लापरवाही की वजह से ऐसा हो रहा है। उपकरण और सहायकों की कमी से घिरे क्लिनिक के एक डॉक्टर का कहना है कि वे दर्जनों की संख्या में आ रहे हैं, मरीजों की बढ़ती संख्या का इलाज करने के लिए हमारे पास लोग नहीं है।

पाकिस्तान लंबे समय से HIV के लिए कम प्रसार वाला देश माना जाता था, लेकिन अब ये बीमारी खतरनाक दर से बढ़ रही है, खासकर सिरिंज से ड्रग लेने वालों और सेक्स वर्कर्स के बीच।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2017 में लगभग 20,000 नए HIV संक्रमणों के मामलों के साथ पाकिस्तान वर्तमान में HIV दर मामले में एशिया में दूसरे सबसे तेजी से बढ़ने वाले देशों में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.