ऋचा मिश्रा,
मुम्बई। बड़ी मुश्किल के बाद करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किलें ख़त्म हुईं। अब जब ये झमेला ख़त्म होने के कगार पर पहुंचा, तो अभिनेता नसीरुद्दीन के एक बयान ने मामले को एक नई शक्ल दे दी है। नसीर ने करण का सपोर्ट करते हुए कहा, ”करण को इस तरह गिड़गिड़ा कर माफ़ी मांगने की ज़रूरत नहीं थी।”
इस पूरे मामले पर नसीर ने कहा, “यहां लोग फ़िल्मी लोगों को बड़ी आसानी से टारगेट बना लेते हैं। भले लोग हमें बहुत पसंद करते हों,लेकिन उतना ही वो हमारे खिलाफ भी होतें हैं। लोगों को हम कलाकारों पर अटैक कर ठीक वैसा ही मज़ा आता है, जैसा कि उन्हें एक फिल्म देखकर मजा आता है।
नसीर ने इस मसले पर मनसे को निशाने पर लेते हुए आगे कहा, “जो शूरवीर (MNS) मारपीट और सिनेमाघर जलाने की धमकियां दे रहें हैं, उन्हें देश की सीमा में जाकर दुश्मनों के टैंक जलाने चाहिए और पाकिस्तानी घुसपैठियों को मारना चाहिए।”
हालाँकि नसीर ने यह भी स्पष्ट किया कि वे करण की फिल्मों के प्रशंसक नहीं हैं, फिर भी वे यह फिल्म ज़रूर देखने जाएंगे। उन्होंने सरकार के फैसले की प्रशंसा भी किया।