न्यूज़ अपडेट|Navpravah Desk
बैंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में लगभग 4000 मणिपुरी प्रवासी श्रमिको की भीड़ मच गई है। ये सभी श्रमिक घर वापस जाने के लिए हो रहे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एकत्रित हुए हैं।
समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जिसके मुताबिक राज्यमंत्री के.सुधाकर ने कहा, ‘मैंने इन सब से बात की है। वो लोग चिंतित हैं और अपने घर मणिपुर जाना चाहते हैं।लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो बैंगलुरु वापस आएंगे क्योंकि ये उनका दूसरा घर है।”
Around 4000 migrant workers from Manipur have gathered at Palace Grounds in Bengaluru for registration to return. K. Sudhakar, state minister says,"I talked to them,they are worried&want to go back to Manipur but I hope they will return to Bengaluru as this is their second home" pic.twitter.com/w8QakO7ini
— ANI (@ANI) May 23, 2020
गौरतलब है कि कोरोना के चलते प्रवासी श्रमिकों के घर वापस जाने की खबरें देश के कई हिस्सों से आ रही हैं। ऐसे में बैंगलुरु से यह प्रवासी श्रमिकों की बड़ी भीड़ है, जो विस्थापित हो रहे हैं।