भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड स्टेडियम पर बुधवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 34सेंचुरी बनाई। जिसके बाद देश-विदेश से सभी बड़े खिलाडियों की ओर से उनके लिए सराहनीय बयान सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में पकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद, जिन्हे हमेशा से भारतीय खिलाडियों के विरोधी के रूप में जाना जाता है, उन्होंने कोहली को इस समय का जीनियस और बेस्ट बल्लेबाज करार दिया है।
बुधवार को कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 160 रनों की पारी खेली और यह पारी उन्होंने ऐसे हालातों में खेली, जब टीम को इसकी बेहद ज़रूरत थी। इसी मुद्दे पर एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत करते हुए जावेद ने बताया कि कोहली इस समय दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में टॉप पर हैं। उन्होंने कहा कि विराट तकनीकी रूप से इतने परफेक्ट और फिट हैं कि वह भारत को विषम परिस्थितियों से हमेशा निकाल कर ले आते हैं। उनकी यही बात उन्हें विश्व में नंबर एक बल्लेबाज बनाती है। वह जीनियस हैं और वह इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
बता दें कि जावेद मियांदाद एक समय पाकिस्तान के सबसे बेस्ट बल्लेबाज थे। भारत के खिलाफ जितने भी मैच उन्होंने खेले, सभी मैचों में उन्होंने गेंदबाजों को खूब परेशान किया। शायद इसलिए उन्हें भारत और भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ आग उगलने के लिए जाना जाता है। जावेद ने पाकिस्तान की ओर से 233 वनडे और124 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 41.70 की औसत से 7381 रन और 52.57 की औसत से 8832 टेस्ट रन बनाए।