अंडरवर्ल्ड डॉन हुआ गिरफ्तार, 200 से ज्यादा केस थे दर्ज

क्राइम डेस्क. अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को भारतीय जांच एजेंसियों की मदद से पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल रॉ ऑफिसर और कर्नाटक पुलिस सेनेगल में ही मौजूद है और अधिकारी उसके प्रत्यर्पण की तैयारी में जुटे हुए हैं. आखिरी बार रवि पुजारी सेनेगल से ही फरार हुआ था. जानकारी के मुताबिक रवि पुजारी को भारत लाने की सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. रविवार को उसे भारत लाया जा सकता है. रवि पुजारी भारत लाए जाने पर कर्नाटक पुलिस की ही कस्टडी में रहेगा. सूत्रों से बातचीत में बताया कि रवि पुजारी को फ्लाइट में बैठा दिया गया है. उसे किसी भी वक्त भारत के लिए रवाना किया जा सकता है.अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पूजारी सेनेगल में एंटोनी फर्नांडिस के नाम से पासपोर्ट बनाकर रह रहा था. यह पासपोर्ट 10 जुलाई 2013 को जारी किया गया था, जो 8 जुलाई 2023 तक वैध है. पासपोर्ट के मुताबिक वह एक कॉमर्शियल एजेंट है. इसका मतलब यह है कि उसे एक व्यवसायी के रूप में मान्यता हासिल है, जो सेनेगल, बुर्किना फासो और इनके पास के देशों में ‘नमस्ते इंडिया’ नाम से रेस्टोरेंट की चेन चला रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ फिलहाल रवि पुजारी को भारत लाने की कोशिश में जुटी है.

रवि पुजारी लगभग 15 साल से भारत से फरार था. पुलिस फिरौती, हत्‍या, ब्‍लैकमेल और धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों में उसकी तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ करीब 200 मामलों को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है. रवि पुजारी एक समय छोटा राजन के लिए काम करता था. इससे पहले ये दोनों 1990 तक दाऊद इब्राहिम के साथ थे. जून 2019 में अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी सेनेगल की अदालत से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था. उसे 21 जनवरी 2019 को सेनेगल में इंडियन एजेंसी के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया था. रवि पुजारी अफ्रीकी देश सेनेगल में रह रहा था. उस पर भारतीय एजेंसियां लगातार नजर रख रही थीं. अब उसको भारत लाने की तैयारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.