अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत दौरे का पहला दिन, ट्रंप और मोदी करेंगे 22KM का रोड शो

नई दिल्ली. आज अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर ट्रंप पहुंचने वाले है. जहां पर उनके स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात पहुंच रहे हैं. ट्रंप सीधे अहमदाबद आएंगे जहां उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुजरात सरकार और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने ट्रंप के स्वागत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है. कर्मचारी दिन रात तैयारियों में जुटे हैं.

ट्रंप के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर गांधी आश्रम और गांधी आश्रम से मोटेरा स्टेडियम तक 2 रोड शो होंगे. 22 किलोमीटर के इस रोड शो को दो हिस्सों में बांट कर अलग-अलग नाम दिए गए हैं. एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक के रोड शो को ‘इंडिया शो’ और गांधी आश्रम से इंदिरा ब्रिज तक के रोड शो को ‘विवधता में एकता’ नाम दिया गया है.बताया जा रहा है कि पहले रोड शो का रूट अहमदाबाद एयरपोर्ट, होटल ताज उम्‍मेद, डफनाला, रिवरफ्रंट, सुभाष ब्रिज, साबरमती गांधी आश्रम होगा. जबकि दूसरे रोड शो का रूट एयरपोर्ट सर्कल होटल उम्‍मेद से इंदिरा ब्रिज, भाट गांव 3 रास्‍ता, कोटेश्‍वर मंदिर, मोटेरा स्‍टेडियम तक होगा.

ट्रंप के स्वागत में 28 राज्यों की संस्कृतियों की झलक पेश की जाएगी जबकि विविधता में एकता नाम के रोड शो में धर्म, सम्प्रदाय से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर गीत, संगीत और डांस की तैयारियां भी की जा रही हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम को नमस्ते ट्रंप नाम दिया गया है. इसमें नई टैग लाइन टू ग्रेट डेमोक्रेसी एट द वर्ल्ड बिगेस्ट क्रिकेट स्टेडियम, ब्रिंगिंग इंडिया एंड अमेरिका टू गेदर एट दी वर्ल्ड बिगेस्ट क्रिकेट स्टेडियम, वर्ल्ड्स ओल्डेस्ट डेमोक्रेसी मीट्स वर्ल्ड लार्जेस्ट डेमोक्रेसी जैसे टैग्स भी दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.