क्राइम डेस्क. भारत में हेरोइन तस्करी का मामला हमेशा से सामने आता रहा है. आपको बता दें कि इसी बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारत में हेरोइन की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 60 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन को जब्त किया गया है. जिसके बाद अपराध जगत में लेकर इसको जमकर हंगामा हो रहा है.आपको बता दें कि इस गिरफ्तारी के साथ ही वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हेरोइन की तस्करी के नए रास्ते का भी पता लगाया है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि अफगानिस्तान की हेरोइन आमतौर पर पूर्वी अफ्रीकी देश मोजाम्बिक तक पहुंचती है और वहां से इसकी दुनिया के पश्चिमी हिस्सों में तस्करी की जाती है.
वहीं इस मामले में हेरोइन मोजाम्बिक पहुंचने के बाद भारत में तस्करी की गई थी. ज्ञात हो कि एनसीबी ने हेरोइन के साथ मोजाम्बिक की दो महिला नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं ने हेरोइन को ट्रॉली बैग के अस्तर में छुपा रखा था. इन्हें दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया.
इसके साथ ही वहीं जब्त की गई उच्च श्रेणी की इस हेरोइन का वजन 14.5 किलोग्राम है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 करोड़ रुपये है. वहीं एनसीबी के मुताबिक जांच में पता चला है कि 100 किलो से अधिक की हेरोइन की तस्करी इस प्रक्रिया के जरिए होती है, जिसकी कुल कीमत 400 करोड़ रुपये है.