राजेश सोनी | Navpravah.com
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री आवास पर 2019 के आम चुनाव को लेकर अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि टीडीपी को एनडीए का हिस्सा रहना है या अगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ना है। बता दें कि बजट पेश होने के बाद से ही टीडीपी मोदी सरकार से नाखुश है।
इस बैठक में पहुंचे सांसद बी. रविंदर रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी कहेंगे, हम उसके लिए तैयार है। दूसरी ओर टीडीपी के बड़े नेता सांसद टीजी वेंकटेश ने कहा कि अगर भाजपा हमारी पैकेज की मांग को पूरा करती है, तो दोस्त के रूप हमारा साथ बरकरार रहेगा, नहीं तो विकल्प तो हमेशा खुले होते हैं, उनके लिए भी और हमारे लिए भी।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार भाजपा के एक बड़े नेता ने चंद्र बाबू नायडू से संयम बरतने को कहा है। वह चंद्रबाबू नायडू की पैकेज वाली मांग को लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से जल्द बात करेंगे। साथ ही टीडीपी नेताओं और सांसदों से भी सार्वजनिक तौरपर बयानबाजी न करने की भी अपील की है।
गौरतलब है कि बजट पेश होने के बाद से ही चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी केंद्र सरकार से नाराज लग रही है। मोदी कैबिनेट में टीडीपी कोटे से मंत्री और बड़े नेता वाई.एस.चौधरी ने बजट से नाखुशी जाहिर की थी।