आंध्रप्रदेश: चंद्रबाबू नायडू ने दी केंद्र सरकार को राहत

Chandra Babu Naidu

 सौम्या केसरवानी । Navpravah.com 
 
केंद्र की सत्ता में मौजूद बीजेपी सरकार के लिए राहत की खबर आई है। एनडीए में शामिल हुए तेलुगु देशम पार्टी यानी टीडीपी ने यह साफ कर दिया है कि वह सरकार से बाहर नहीं होगी और न ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। यह खबर पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दी है कि वह ऐसा नहीं करेंगे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि केंद्र ने ऐसा नहीं किया, इसलिए हमारे सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए।
 
नायडू ने कहा कि अगर हमारे सांसद इस्तीफा दे देंगे, तो राज्य के लिए कौन लड़ाई लड़ेगा। नायडू ने कहा कि हम केवल यह प्रस्ताव यूं ही नहीं लाएंगे। इसके लिए हमें कम से कम 54 सांसदों की जरूरत होती है और हमारे पास इतने सांसद नही है। नायडू ने कहा कि केंद्र को हमारे राज्य के साथ न्याय करना चाहिए। मैं केवल न्याय की मांग कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और वाईएसआरसीपी दोनों ही मेरी आलोचना कर रहे हैं, यह सही बात नहीं है।
 
हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने चंद्रबाबू नायडू से कहा था कि वह अगर अविश्वास प्रस्ताव लाती है, तब कांग्रेस पार्टी उनका साथ देगी। एनडीए की सहयोगी पार्टी टीडीपी अभी शांत नहीं हुई है, क्योंकि कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा दिए जाने की मांग की गयी थी और वहां के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.