नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा खुलासा किया है। शुक्रवार को अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ढेर हुए ईरान के दूसरे सबसे ताकतवर नेता कासिम सुलेमानी पर नई दिल्ली में आतंकी साजिश का गंभीर आरोप लगाया है। ट्रंप ने सुलेमानी पर नई दिल्ली में आतंकवादी भूखंडों के लिए ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि सुलेमानी ने निर्दोष लोगों की मौत को अपना बीमार जुनून बना लिया, उसने नई दिल्ली और लंदन में दूर तक आतंकी साजिशों को अंजाम देने में मदद की।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सुलेमानी को मारने को लेकर मिसाइल हमले के बारे में बोलते हुए कहा, आज हम सुलेमानी के अत्याचारों से डरे पीड़ितों को याद कर रहे हैं और हम उनका सम्मान करते हैं। हमें यह जानकर सुकून मिलता है कि उसके आतंक का शासन खत्म हो गया है।
ट्रंप ने भारत में आतंकी साजिशों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं दी, लेकिन हो सकता है कि वह 2012 में भारत में इजरायल के रक्षा संबंधी की पत्नी की कार पर हमले की बात कर रहे हों। 13 फरवरी, 2012 को हुए हमले में इजरायल के रक्षा संबंधी की पत्नी ताल येहोशुआ कोरेन घायल हो गई थीं। वहीं ड्राइवर और दो दो उपद्रवियों को भी चोट लगी थी। इस हमले में एक बम का इस्तेमाल किया गया था जो चुंबक के साथ कार से जुड़ा था।