अस्पतालों को लेकर सतर्क रहे योगी सरकार, नहीं तो कांग्रेस की तरह होगी फजीहत: मायावती

लखनऊ। राजस्थान के कोटा में एक महीने के अंदर 100 मासूमों की हुई मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती का हमला कांग्रेस पर लगातार जारी है। वहीं इस मामले में अब राजनिति तेज हो गई जिससे कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। शनिवार को बसपा मुखिया मायावती ने प्रियंका गांधी के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को भी नसीहत दी है।

ट्वीटर पर बेहद सक्रिय मायावती ने शनिवार को भी लगातार 2 ट्वीट किए। इस दौरान मायावती के निशाने पर राजस्थान की गहलोत सरकार रही तो वहीं उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी हमला बोलने से नहीं चुकीं। मायावती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गैर जिम्मेदार बताया है। अब उनके निशाने पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, राजस्थान की कांग्रेसी सरकार में कोटा में लगभग 105 मासूम बच्चों की हुई मौत अति चिन्ताजनक है। इसको लेकर अभी भी कांग्रेस व इनकी सरकार कतई भी संवेदनशील नजर नहीं आती है। ऐसे में अच्छा होता कि इस मामले में अब तो लोकतांत्रिक संस्थायें आगे आकर, यहां पर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभातीं।

मायावती ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि हालांकि पूर्व में उत्तर प्रदेश के के गोरखपुर में हुई काफी बच्चों की दर्दनाक मौत से सबक सीखकर अब योगी आदित्यनाथ सरकार को भी अपने अस्पतालों की देखरेख के लिए तो काफी सतर्क रहना चाहिये। वरना फिर इनकी भी फजीहत राजस्थान की तरह ही होने में देर नहीं लगेगी।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा में सौ से अधिक बच्चों की मौत पर बेहद बेपरवाह हैं। वहां पर सौ से अधिक मासूम बच्चों की मौत के बाद भी सरकार संवेदनहीन बनी है। यह तो बेहद ही शर्मनाक व निन्दनीय है। सरकार को इस मामले में बेहद संवेदनशील होना चाहिए। मायावती ने कहा कि अशोक गहलोत अपनी कमियों को छुपाने के लिए असंवेदनशील और राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.