मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। उद्धव ठाकरे सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद अब नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है। सिर्फ NCP-कांग्रेस ही नहीं, अब शिवसेना के विधायकों की भी नाराजगी अब खुलकर सामने आई है। शिवसेना के मंत्री बने Abdul Sattar ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उद्धव ठाकरे सरकार के कैबिनेट विस्तार के महज 5 दिन बाद ही शिवसेना के मंत्री बने Abdul Sattar ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि औरंगाबाद में जिला परिषद के उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस को दे दिया गया है, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। हालांकि, अभी तक Abdul Sattar का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है।
Abdul Sattar भले ही औरंगाबाद में जिला परिषद के उपाध्यक्ष के पद को अपने इस्तीफे की वजह बता रहे हैं, सुत्रों के मुताबिक, Abdul Sattar को राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि, उनकी मांग थी कि उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाना चाहिए। वैसे, सत्तार के इस्तीफे की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सुनने में यह भी आया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सत्तार का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। शिवसेना Abdul Sattar को मनाने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे उन्हें मनपसंद मंत्रालय देकर मना लेंगे।
महाराष्ट्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट विस्तार के बाद से ही Abdul Sattar नाराज चल रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मंत्री पद से ही इस्तीफा दे दिया। वैसे बता दें कि बतौर विधायक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसे में Abdul Sattar ने भी अभी काफी गुंजाइश छोड़ी है।