सेंट्रल डेस्क | Navpravah.com
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसी को देखते हुए लॉकडाउन 3.0 के बाद की स्थिति पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक की। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद थे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि, सरकार को यह बताना चाहिए कि उसने किस पैमाने पर लॉकडाउन 3.0 को लागू किया और 17 मई के बाद उसके पास क्या योजना है।
सोनिया गांधी ने कहा कि 17 मई के बाद देश में क्या होगा? सरकार ने लॉकडाउन जारी रखने के लिए क्या पैमाना लागू किया है? क्या आगे के लिए सरकार के पास कोई पैकेज है? इन तमाम प्रश्नों का जवाब सरकार को देना चाहिए। बैठक में शामिल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि सबकी चिंता यही है कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा। लॉकडाउन के बाद सरकार के पास क्या प्लान है, यह किसी को नहीं पता है।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बैठक में कहा कि जब तक लोगों और राज्यों को आर्थिक पैकेज नहीं मिलेगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? उन्होंने कहा, “हमें 10 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। हम लगातार पीएम से पैकेज की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला है।”
बैठक में मुख्यमंत्रियों ने राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुदुचेरी के लिए केंद्र से राहत पैकेज की मांग की है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पुदुचेरी के सीएम नारायणसामी ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की है। ताकि राजस्व को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई जल्द से जल्द हो सके।
इनपुट: सौम्या केसरवानी