‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर एक और बड़ी ख़बर आई सामने

ब्रह्मास्त्र
ब्रह्मास्त्र

एंटरटेनमेंट डेस्क । navpravah.com

निर्देशक अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। इस बीच ये चर्चा होने लगी थी कि कोरोना की वजह से शायद फिल्म की रिलीज़ डेट को भी आगे बढ़ाया जाए। लेकिन अब ये खबर आ रही है कि फिल्म का काम लॉकडाउन में भी नहीं रुका है। बल्कि इसके वीएफएक्स का काम लन्दन में जारी है।

अंग्रेजी अख़बार मिड डे की एक खबर के मुताबिक, लंदन में ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स पर काम किया जा रहा है। अयान मुखर्जी ने लंदन के एक स्टूडियो को फिल्म के वीएफक्स का काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में जब देश में कोरोना वायरस के चलते सभी काम ठप पड़े हैं, तब मेकर्स का ब्रह्मास्त्र का काम रोकने का कोई इरादा नहीं है।

बता दें कि इस पुरज़ोर तैयारी के पीछे अयान मुखर्जी का एक डर भी छिपा हुआ है। दरअसल अयान को लग रहा है कि फिल्म कहीं लीक न हो जाए, इस वजह से वो दिन रात फिल्म का काम ख़त्म करने में लगे हुए हैं। उन्होंने पांच लोगों की टीम का गठन किया है, जो इस काम को अंजाम तक पहुंचाएगी। वैसे फिल्म को लेकर कई तरह की अटकलें हैं।

खबर ऐसी भी आई थी कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते फिल्म के बजट पर असर पड़ गया है। कलाकारों की फीस कम करने का फैसला लिया गया है। लेकिन इस खबर को करण जौहर ने गलत बता दिया था। उन्होंने कहा था, “मेरी मीडिया से गुजारिश है कि वो किसी भी तरह की धारणा ना बनाए। ये मुश्किल समय है। फेक न्यूज और ज्यादा मुसीबत खड़ी करती हैं। प्लीज आप किसी भी तरह की औपचारिक घोषणा का इंतजार करें।”

फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं। मूवी को कई भाषाओं में डब किया जाएगा। ये एक ट्राइलॉजी सीरीज होने वाली है। चर्चा यह भी है कि फिल्म अपनी निर्धारित तिथि पर रिलीज़ हो पाएगी या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.