लंदन ।। ब्रिटेन (इंग्लैंड) में चल रहे पीएम पद की रेस का हिंदुस्तान और पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ गया है। पाकिस्तानी मूल के ब्रिटेन (इंग्लैंड) के गृह मंत्री साजिद जावीद इस रेस में शामिल हो गए हैं।
इस समय ब्रिटेन (इंग्लैंड) के गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे कंजर्वेटिव पार्टी के नेता साजिद जाविद ने कंजर्वेटिव पार्टी के इलेक्शन में शामिल होने की मंशाल जाहिर की है।
साजिद के पिता हिंदुस्तानी थे जबकि उनकी मां पाकिस्तानी थीं। हालांकि, देश की आजादी के साजिद का परिवार पाकिस्तान चला गया। 1960 के दशक में साजिद जाविद के पिता ब्रिटेन (इंग्लैंड) चले गए और वहीं पर अपना कॉरियर संवारा।
साजिद जाविद के अनुासर, मैं अगले कंजर्वेटिव नेता के इल्केशन और अपने महान देश के पीएम पद के लिये खड़ा होने जा रहा हूं। हमें विश्वास को बहाल करने, एकजुटता लाने और समूचे ब्रिटेन (इंग्लैंड) में नए अवसरों को पैदा करने की जरूरत है।