पटना ।। राज्यसभा के रास्ते तक पहुँचने के लिए लोजपा मुखिया रामविलास पासवान को कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा। BJP ने असम में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कामाख्या प्रसाद का नाम सुनिश्चित कर दिया है।
लिहाजा बिहार से राज्यसभा जाने के लिए अब रामविलास पासवान को रविशंकर प्रसाद के त्यागपत्र से खाली होने वाली सीट के लिए इंतज़ार करना होगा। लोकसभा इलेक्शन (Lok Sabha Election) के परिणामों में राजग के घटक दलों की सीटों की संख्या का ऐलान होने के साथ यह भी सुनिश्चित हुआ था कि रामविलास पासवान को राज्यसभा के रास्ते संसद में भेजा जायेगा।
लोकसभा इलेक्शन (Lok Sabha Election) लड़ने से रामविलास ने स्वयं भी मना कर दिया था। उनकी सीटों की तादाद भी इस लिहाजा काम हो गई थी। पिछले चुनाव में उन्हें 7 सीटें प्राप्त हुई थी, लेकिन इस चुनाव में उनके पाले में 6 सीटें ही आई। उस वक़्त राजग में सुनिश्चित हुआ था कि देश में राज्यसभा की जो पहली सीट खाली होगी उससे रामविलास पासवान को भेजा जाएगा।
तय हुई बातों के आधार पर चुनाव के वक़्त ये लगा रहा था कि पासवान को असम से राज्यसभा भेजा जाएगा। राज्यसभा चुनाव के लिए असम में अधिसूचना जारी हो गई है तथा मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। लेकिन सोमवार को BJP ने राज्यसभा के लिए असम से दुसरे नेता का नाम सुनिश्चित कर दिया है। वहीँ दूसरी तरफ, खबर के अनुसार, बिहार से ही रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जाएगा।