बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन पर पूरे बॉलीवुड में शोक है। मंगलवार को रात 10.30 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा, जिसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उनकी सोसायटी वाले भी चांदनी के जाने से दुखी है, जिसके चलते सोसायटी वालों ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए होली नहीं मनाने का फैसला किया है।
इतना ही नहीं श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए कई कलाकारों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्हें सम्मान देते हुए फिल्म ‘परी’ के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी कैंसिल कर दी है। ज्ञात हो कि ग्रीन ऐकर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में ही श्रीदेवी का घर है। सोसाइटी द्वारा जारी किए गए पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है। पत्र में लिखा है कि सोसाइटी की सदस्य श्रीदेवी के दुखद निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के तौर पर फैसला लिया गया है कि आगामी 2 मार्च को होने वाला होली का कार्यक्रम रद्द किया जाता है। साथ ही सोसाइटी में संगीत, रेन डांस, रंग खेलने के कार्यक्रमों और कम्युनिटी लंच को भी केंसल किया गया हैै।
गौरतलब है कि पहली महिला सुपरस्टार के रूप में मशहूर श्रीदेवी का शनिवार को दुबई में 54 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। दुबई एनओसी मिलने के बाद उनका पार्थिव शरीर सोमवार रात 10.30 बजे मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा। बुधवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में किया जाएगा। बता दें, श्रीदेवी की अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है।