वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल संसद में बजट पेश किया था। जिसके बाद से ही बजट को लेकर केंद्र सरकार विरोधियों के निशाने पर है। केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में साथी और हाल ही में 2019 के आम चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लेने वाली पार्टी शिवसेना ने भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
शिवसेना के नेता संजय राउत ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि यूनियन बजट शानदार था, लेकिन केवल कागज पर। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अभी इतनी जल्दी इस बजट पर टिपण्णी करना ठीक नहीं है, अभी इसे सही ढंग से लागू तो हो जाने दीजिए।
संजय राउत ने कल राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की हार को लेकर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव एक ट्रेलर था और राजस्थान चुनाव इंटरवल था। अब हम पूरी फिल्म 2019 में दिखाएंगे। राउत ने आगे कहा कि 2019 के हमारे चुनाव अकेले लड़ने के प्रस्ताव को वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है, क्योंकि धनुष से एक बार तीर छोड़ दिया, तो फिर तीर वापस नहीं आता।
गौरतलब है कि कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बजट पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि चार साल बीत गए, अब भी किसानों से उचित मूल्य के वादे किए जा रहे हैं। चार वर्ष बीत गए, तड़क-भड़क वाली योजनाएं। चार वर्ष बीत गए युवकों को नौकरी नहीं मिली। शुक्र है कि एक साल और बचा हुआ है।