कासगंज हिंसा को अब एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। अब कासगंज में धीरे-धीरे ज़िंदगी सामान्य होती नजर आ रही है। लेकिन, नेताओं की अबतक विवादित बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में सामाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव का नाम भी आज शामिल हो गया है।
रामगोपाल यादव ने कासगंज हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुस्लिम लोगों के घर में घुस-घुसकर मार पीट की गई। झूठे इलजाम लगाकर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उनकी प्रॉपर्टी को नष्ट किया जा रहा है, आग लगाई जा रही है। पुलिस कोई कार्रवाई कर नहीं रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा के कई नेता कासगंज हिंसा पर अनाप-सनाप बयान दे चुके हैं। एक भाजपा नेता ने तो यह आरोप लगाया था कि हिंसा में युवक को पाकिस्तान के समर्थकों ने मारा था। बता दें कि कासगंज हिंसा 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान भड़की थी। दो समुदाय के बीच भड़की इस हिंसा में चन्दन गुप्ता(19) नाम के युवक को सलीम नाम के आदमी ने गोली मार दी थी।