शिवानंद झा बनेंगे गुजरात के 37वें डीजीपी!

Shivanand Jha ips gujarat in Ahmedabad.

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

गुजरात राज्य के इंचार्ज डीजीपी प्रमोद कुमार आज यानि 28 फरवरी 2018 को निवृत्त हो रहे हैं, जिसके बाद अब उनका पद सीनियर आईपीएस अधिकारी शिवानंद झा द्वारा संभाले जाने की उम्मीद है। गुजरात राज्य के 37 वें डीजीपी के तौर शिवानंद झा की पोस्टिंग होनी है। 1983 की बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी शिवानंद झा गुजरात राज्य में डीजी कैडर के रहे हैं। हाल में गुजरात आईबी के प्रमुख के तौर पर वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

राज्य में लंबे समय से नियमित डीजीपी की नियुक्ति नहीं होने के कारण गुजरात हाइकोर्ट ने रेग्युलर डीजीपी की नियुक्ति करने के लिए राज्य सरकार को आदेश दिया है, जिसके बाद सरकार शिवानंद झा को रेग्युलर डीजीपी बनाने जा रही है। जबकि इस बारे में अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, गुजरात राज्य के नए डीजीपी के तौर पर शिवानंद झा का नाम तय होने की जानकारी मिल रही है।

गौरतलब हो कि शिवानंद झा इससे पहले लंबे समय के लिए सूरत एवं अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के तौर पर ड्यूटी निभा चुके हैं और कानून व्यवस्था पर उनकी जबरदस्त पकड़ मानी जाती है। खास बात यह है कि पीसी ठाकुर के बाद पिछले 3 वर्षों से गुजरात राज्य में रेग्युलर डीजीपी की पोस्टिंग नहीं की गई थी। लेकिन शिवानंद झा को गुजरात राज्य के 37 वें रेग्युलर डीजीपी बनाए जाने की चर्चा चल रही है, जिससे गुजरात की जनता को 3 साल बाद अब रेग्युलर डीजीपी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.