एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सचिन तेंदुलकर हमेशा क्रिकेट को बढ़ावा देने का काम करते रहते हैं। केवल पुरुष क्रिकेट ही नहीं सचिन महिला क्रिकेट को भी बढ़ाने के लिए हर संभव काम करते हैं।
सचिन के नाम क्रिकेट के अधिकांश रिकॉर्ड दर्ज हैं। सबसे अधिक रन, सबसे अधिक शतक, सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड’ भी सचिन के नाम है। अभ इसी नक्शे कदम पर ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर एलिस पैरी भी सचिन के नक्शे कदम पर चल रही हैं।
हाल ही में एलिस पैरी को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय ‘प्लेयर ऑफ दिन ईयर’ का खिताब मिला था। पैरी आईसीसी महिला क्रिकेट वनडे में टॉप रैंकिंग ऑल राउंडर हैं।
एशेज के दौरान पैरी का बल्लेबाजी औसत 70.20 का रहा और गेंदबाजी में 25.90. सिडनी सिक्सर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने महिला बिग बैश लीग जीता और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया।
सचिन तेंदुलकर ने टि्वटर पर एलिस पैरी के लिए एक खूबसूरत संदेश भेजा, सचिन ने लिखा था। आपसे बातचीत करना बहुत सुखद रहा पैरी। याद करो कि हमने क्रिकेट खेलना क्यों शुरू किया, सिर्फ इसलिए कि हम इस खेल से प्रेम करते हैं। खुद को एक्सप्रेस करने का आपके लिए वर्ल्ड कप से बड़ा मंच नहीं हो सकता।
जुलाई 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोज बाउल सीरीज के दूसरे मैच के जरिए पैरी ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने 17वें जन्मदिन से पहले ही ये उपलब्धि हासिल कर ली थी और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई थीं।