विदेशी निवेशकों को भा रहा है भारतीय शेयर बाज़ार, निवेश में भारी बढ़ोत्तरी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों मे मार्च महीने में अब तक 6400 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों एफपीआई ने ऋण बाजारों से 10,600 करोड़ रुपये की निकासी की है।
वहीं फरवरी महीने में एफपीआई ने इक्विटी से 11,000 करोड़ रुपये और ऋण बाजारों से 250 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी। प्रभुदास लीलाधर के सीईओ अजय बोदके ने कहा कि वैश्विक तेल कीमतों में नरमी तथा आगामी तिमाहियों में कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद से संभवत एफपीआई के निवेश को बल मिला है।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की छह शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 52,000 करोड़ रुपये से अधिक घटा है। इनमें आईटी कंपनी टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है।
आलोच्य सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 40,008.61 करोड़ रुपये घटकर 5,40,881.96 करोड़ रुपये रह गया। वहीं आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 7,316.53 करोड़ रुपये घटकर 5,70,435.32 करोड़ रुपये तथा ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2,887.48 करोड़ रुपये घटकर 2,27,661.59 करोड़ रुपये रह गया है।
आलोच्य सप्ताह में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस शीर्ष कंपनियों में आरआईएल पहले स्थान पर रही, उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, मारुति, इन्फोसिस, ओएनजीसी व एसबीआई का नंबर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.