करियर डेस्क। RRB JE भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण यानी CBT 2 की परीक्षा की तारीख तकनीकी कारणों से बदल दी गई है। अब ये परीक्षाएं 19 सितंबर से होगी। आरआरबी ने आज नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है।
नए नोटिफिकेशन के मुताबिक आज एग्जाम सिटी और डेट इंटीमेशन, ट्रेवल पास और मोक टेस्ट लिकं भी जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 सितंबर को जारी किए जाएंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 15 सितंबर को जारी करेगा जिनका सेंटर की परीक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर से आगे बढ़ाई गई है।
उम्मीदवार अपने-अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपनी एग्जाम डिटेल्स चेक कर सकेंगे। परीक्षा के दिन से चार-चार दिन पहले रोल नंबर जारी किए जाएंगे। आज ही मॉक लिंक एक्टिव होगा जिसे देखकर उम्मीदवार सेकेंड स्टेज सीबीटी की रिहर्सल कर सकेंगे। उसे पता चल जाएगा कि एग्जाम ऑनलाइन किस तरह से दिखेगा।
RRB JE भर्ती में 13,487 पद दिए गए हैं। उनमें जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। आरआरबी की इन वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था।
कुछ दिन पहले जेई भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया था। इससे पहले मई-जून में आयोजित हुई जेई (जूनियर इंजीनियर) भर्ती परीक्षा (CEN 03/2018) की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी की गई थी। जो आपत्तियां आई थी, उन पर विचार के बाद फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई थी। RRB जेई परीक्षाएं 22 मई से 2 जून एवं 26 जून से 28 जून के बीच आयोजित की गई थी।