Reliance Jio Fiber लांच, जानें इसके प्लान्स और कीमत के बारे में !

टेक डेस्क. Reliance Jio Fiber सर्विस 5 सितंबर यानि आज देशभर में कमर्शियल तौर पर Launch हो गई है। इस सर्विस के अंतर्गत मिलने वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स में यूजर्स 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकते है।

इन प्लान्स की कीमत Rs 700 प्रति महीने से शुरू होकर Rs 10,000 प्र​ति महीना होगी। ब्रॉडबैंड सर्विस में आप फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। Reliance Jio Infocomm को फाइनेंशियल ईयर के फर्स्ट क्वार्टर में Rs 891 करोड़ का लाभ हुआ है।

कंपनी broadband कनेक्शन के साथ फ्री सेट-टॉप बॉक्स भी ऑफर कर सकती है। इस सेट टॉप बॉक्स को केवल टीवी के लिए ही नहीं, बल्कि एक कम्प्लीट इन्टरेक्टिव डिवाइस की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Reliance Jio Fiber में यूजर्स को Welcome Offer के साथ Free Set Top Box, Smart HD TV, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन जैसे ऑफर्स भी मुहैया कराएंगे जाएंगे।

Jio Fiber की ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए 15 अगस्त से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। कंपनी का कहना है कि 1.5 करोड़ यूजर्स ब्रॉडबैंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

Reliance Jio Fiber को देश के लगभग 1,600 शहरों में पहुंचाने का लक्ष्य है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, सूरत, वड़ोदरा, चेन्नई, नोएडा, गाजियाबाद, भुवनेश्वर, वाराणसी, प्रयागराज, बेंगलुरु, आगरा, मेरठ, विशाखापत्तनम, लखनऊ, जमशेदपुर, हरिद्वार, गया, पटना और पोर्ट ब्लेयर में जैसे शहरों में यह सर्विस ट्रायल के लिए उपलब्ध है।

Reliance Jio Fiber के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन, लैंडलाइन सर्विस, पोस्टपेड कनेक्शन, DTH सर्विस, Smart Home Solutions जैसी सुविधाएं ऑफर की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.