टेक डेस्क। Vivo अपनी Z सीरीज के अंतर्गत एक नया स्मार्टफोन Vivo Z1x भारतीय बाजार में 6 सितंबर को Launch करने वाली है। जिसके बारे में अभी तक कई लीक खबरें सामने आ चुकी हैं।
बताया जा रहा है Vivo Z1x में 4,500mah की बैटरी उपलब्ध होगी। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, Vivo Z1x भारत में 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन को Fully Lodded टैगलाइन के साथ प्रमोट किया जा रहा है। Vivo Z1x में पावर बैकअप के लिए 4,500mah की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्टचार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। जो कि केवल 5 मिनट की चार्जिंग में यूजर्स को 3 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है। इसके अलावा Vivo का दावा है कि फोन की बैटरी 32.6 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।