बिजनेस डेस्क. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बोर्ड ने Oriental Bank of Commerce और United Bank of India के PNB के साथ विलय की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
PNB ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड की बैठक में वित्त मंत्रालय की ओर से तीनों बैंकों के विलय के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कहा गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह के बाद वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में विलय को आगे बढ़ाया गया है। सरकार ने शुक्रवार को 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को विलय करने की एक मेगा योजना के बारे में बताया था।
PNB बोर्ड ने सेबी के नियमों के अनुसार निर्धारित मूल्य पर बैंक के इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन के लिए सरकार की ओर से 18,000 करोड़ रुपये तक के पूंजी डालने को मंजूरी दे दी।
सरकार ने शुक्रवार को PNB में 16,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की थी। इस संबंध में शेयरधारकों की स्वीकृति लेने के लिए 22 अक्टूबर को अतिरिक्त सामान्य बैठक (ईजीएम) आयोजित की जाएगी।