नई दिल्ली ब्यूरो । Navpravah.com
आज से कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन शुरू हो गया है। इस दौरान 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति और अगले पांच साल की दिशा-दशा-दिशा तय की जाएगी।
यह अधिवेशन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हो रहा है। राहुल के पिछले साल पार्टी अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद उनके नेतृत्व में यह पहला अधिवेशन हो रहा है।
महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, वह नफरत की राजनीति करते हैं जबकि कांग्रेस प्रेम की राजनीति करती है।
राहुल ने कहा कि देश के युवाओं को तवज्जों देना अच्छी बात है लेकिन बिना वरिष्ठों के सहयोग के युवाओं को जोड़ा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी आगे जाती है तो इसमें युवाओं का पूर्ण रूप से योगदान होगा। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें मार्ग दिखाने का काम करेंगे।
राहत ने कहा, हम बीते हुए वक्त को कभी भी भूलते नहीं हैं। आज देश थका हुआ है और रास्ता ढूढने की कोशिश कर रहा है। ये देश हर जाति, हर धर्म और हर व्यक्ति का है और हाथ का निशान ही देश को जोड़ने का काम कर सकता है।
महाधिवेशन में शिरकत करने से पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा। कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन में प्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित अतिथियों का स्वागत है। अगले दो दिनों में मैं आपके साथ संवाद करने और अनुभवों व नजरियों को साझा करने के लिए उत्सुक हूं।