राजेश सोनी | Navpravah.com
आज वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आम बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि शुक्र है एनडीए सरकार का केवल एक साल बचा हुआ है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा कि चार साल बीत गए, अब भी किसानों से उचित मूल्य के वादे किए जा रहे हैं। चार वर्ष बीत गए, तड़क-भड़क वाली योजनाएं। चार वर्ष बीत गए युवकों को नौकरी नहीं मिली। शुक्र है कि एक साल और बचा हुआ है।
सरकार के कई मंत्रियों ने इस बजट की तारीफ की है और इसे गरीबों, किसानों और आम आदमी का बजट बताया है। वहीं विपक्ष के नेता सरकार पर इस बजट को लेकर निशाना साध रहे हैं। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि गरीब -किसान-मजदूर को निराशा, बेरोजगार युवाओं को हताशा, कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुँह पर तमाचा। ये जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है। आख़री बजट में भी भाजपा ने दिखा दिया कि वो केवल अमीरों की हिमायती है, अब जनता जवाब देगी।