सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
पंजाब नेशनल बैंक से 11,400 करोड़ रुपये का गबन करने वाले नीरव मोदी से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा नीरव मोदी पर लगे आरोपों के बाद से ही अनुबंध खत्म करने के लिए कानूनी सलाह ले रहीं थी।
प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में अपने क्वांटिको सीरीज से मिली सफलता के बाद काफी हिट हुईं थी, इसको देखते हुए नीरव ने उन्हें जनवरी 2017 में अपनेे ब्रांड का एंबेसडर बनाया था। नीरव मोदी पीएनबी का पैसा लेकर देश से फरार है।
सीबीआई से लेकर और जांच एजेंसियां उससे जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही हैं। इसी दौरान कुछ लोगों ने यह भी कहा कि क्या नीरव मोदी ब्रांड से जुड़े बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ नहीं होनी चाहिए, इसमें सबसे पहला नाम प्रियंका चोपड़ा का आया, जो नीरव मोदी की कंपनी की ब्रांड एम्बेसेडर रहीं हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से लेकर हॉलीवुड की केट विंसलेट तक नाम नीरव मोदी से जुड़ा है, ये सभी नीरव मोदी के क्लाइंट रहे हैं, लेकिन, पीएनबी घोटाले के तुरन्त बाद सेलिब्रिटीज भी अपना पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है।