पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
रिलायंस जिओ का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जल्द ही एक बड़ा झटका लगने वाला है। जिओ कंपनी जल्द ही एक बड़ी सर्विस को बंद करने जा रही है। मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक, रिलायंस जियो अपनी वॉलेट सर्विस जियो मनी (jio money) को बंद करने जा रही है।
ख़बरों के अनुसार, जिओ मनी 27 फरवरी से बंद होने जा रही है। इस मामले में यूजर्स को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरबीआई की गाइडलाइन्स की वजह से जिओ मनी को कंपनी बंद करने जा रही है, जबकि जिओ मनी (jio money) का कहना है कि आरबीआई की गाइडलाइन्स की वजह से सभी बैंक ट्रांसफर वॉलेट के द्वारा से 27 फरवरी के बाद से नहीं हो पाएंगे। किसी को परेशानी न हो, इसके लिए ग्राहक 26 फरवरी तक मुफ्त में एक बार बैंक ट्रांसफर की सुविधा ले सकते हैं। इसके बाद यह सेवा बंद कर दी जाएगी।
पेमेंट बैंक की सेवा शुरू करने की योजना बना रही रिलायंस जिओ को अभी यह सर्विस शुरू करने में और समय लग सकता है। इसके पीछे आरबीआई की वह गाइडलाइन्स बताई जा रही है, जिसमें कंपनियों को नो योर कस्टमर (केवाईसी) को पूरा करने के लिए कहा गया था।