नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क
शिवसेना के कद्दावर नेता विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर मंगलवार को ईडी ने छापा मारा. सूत्रों के अनुसार, मुंबई और ठाणे के प्रताप सरनाईक की कई प्रॉपर्टी पर ईडी ने छापा मारा. इस बीच ईडी ने प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि, ईडी ने धन शोधन मामले में छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ठाणे और मुम्बई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘सुरक्षा मुहैया कराने वाली एक कम्पनी’ के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों सहित राजनेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है. प्रताप सरनाईक अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. प्रताप सरनाईक ठाणे के ओवला-मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना पार्टी के विधायक हैं.