नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया. वे 86 साल के थे. उन्हें अगस्त में कोरोना हुआ था. वे एक बार ठीक हो चुके थे, लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्पलिकेशन से जूझ रहे थे. गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उन्होंने शाम 5 बजकर 34 मिनट पर आखिरी सांस ली. वे तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे.
गोगोई इंदिरा गांधी के समय 1971 में पहली बार लोकसभा सांसद बने थे. राजीव गांधी के समय वे 1985 से 1990 तक कांग्रेस के महासचिव रहे. पीवी नरसिंहराव के समय वे 1991 से 1996 तक खाद्य और खाद्य प्रसंसकरण मंत्रालय में राज्यमंत्री रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया.
इससे पहले, तरुण गोगोई का रविवार को 6 घंटे तक डायलिसिस किया गया था, लेकिन शरीर में फिर से टॉक्सिन जमा हो गए. इसके बाद उनका शरीर इस स्थिति में नहीं था कि दोबारा डायलिसिस किया जा सके. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उनके निधन को एक युग का खत्म होना करार दिया.