PNB घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द

PNB घोटाला का मुख्य आरोपी परिवार समेत न्यूयॉर्क में छुपा है

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com 

पंजाब नेशनल बैंक में फर्जीवाड़ा करके 11,400 करोड़ रूपए का चूना लगाने वाले नीरव मोदी और सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और उसके सहयोगी मेहुल चौकसे का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक के 11 हजार 400 करोड़ घोटाले के आरोपी ज्वैलरी डिजायनर नीरव मोदी और उनके साझेदार मेहुल चौकसी के पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक, पीएनबी महाघोटाले में जांच की भनक लगते ही 1 जनवरी को ही नीरव मोदी ने देश छोड़ दिया था।नीरव मोदी 1 जनवरी को मुंबई से दुबई गया। वहीं मेहुल चौकसी 4 जनवरी को दुबई के लिए निकला। नीरव मोदी की पत्नी अनी 6 जनवरी को ज्यूरिख निकल गई। इस सभी के बारे में सीबीआई ने इंटरपोल को अलर्ट किया है।दुनियाभर के पुलिस संगठन इंटरपोल के सदस्य हैं। 

बता दें की देशभर में नीरव मोदी के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर कल से छापेमारी चल रही है। इस कार्रवाई के तहत 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। मुंबई के काला घोड़ा इलाके में नीरव मोदी के शोरूम में कल से छापेमारी चल रही है। अभी भी ईडी के अधिकारी वहां मौजूद हैं, जो कल से कार्रवाई में लगे हैं। नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। वहीं नीरव के सहयोगी भी ईडी के कार्रवाई से अछूते नहीं हैं। मेहुल चौकसे के गीतांजलि ग्रुप के 6 राज्यों में 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई के तहत तबतक मुंबई, पुणे, सूरत, जयपुर और हैदराबाद शहर में छापेमारी की गई।   

वहीं कंपनी ने गीतांजलि के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। इसी बीच सीबीआई की टीम इस फर्जीवाडे़ के मास्टरमाइंड गोकुलनाथ शेट्टी के घर पहुंच गई है। इस कार्रवाई में पंजाब नेशन बैंक ने अपने कर्मचारियों की जाँच भी की है। इस जांच के दौरान अपने कर्मचारियों के निलंबन की संख्या 8 से 18 तक पहुंच गई है। निलंबित कर्मचारियों में जनरल मैनेजर लेवल के अध‍िकारी भी शामिल हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.