पीएम मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने मौजूद बच्चों से कहा कि आप लोग मुझसे देश के प्रधानमंत्री के तौरपर नहीं, एक मित्र के तौरपर बात कीजिए। परीक्षा पर चर्चा में मौजूद बच्चें पीएम मोदी से सीधा संवाद कर रहे हैं। पीएम मोदी ने मौजूद बच्चों के अंदर प्रेरणा जगाने के लिए विंटर ओलिंपिक में कोमा से बाहर आकर मैडल जीतने वाले खिलाड़ी का उदाहरण दिया। इस खिलाड़ी ने 11 महीने कोमा में रहने के बाद ओलिंपिक मैडल जीता है।
बता दें कि यह कनाडा के स्नोबोर्ड स्लोपस्टाइल खिलाड़ी हैं, इनका नाम मार्क मैकमॉरिस हैं। इस खिलाड़ी ने 11 महीना कोमा में रहने के बाद विंटर ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मैडल जीता है। 11 महीने पहले मार्क मैकमॉरिस की एक हादसे में 17 हड्डियाँ टूट गई थी। जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे। मार्क की कई पसलियां, जबड़ा, बाएं फेफड़े समेत कई हड्डियाँ फ्रेक्चर हुई थी।
11 महीने बाद मार्क ने कोमा से बाहर आने के बाद विंटर ओलिंपिक में हिस्सा लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्लोप स्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर सभी को अचंबित कर दिया। ब्रॉन्ज मैडल जीतने के बाद मार्क ने ट्विटर पर अपनी ख़ुशी का इजहार किया और 2 फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि थैंक यू ज़िन्दगी। एक फोटो उनकी कोमा के दौरान वह अस्पताल में भर्ती थे और दूसरी उनकी ब्रॉन्ज मैडल जीतने के समय की है।