यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 4.28 लाख करोड़ रुपये का बजट

यूपी बजट 2018

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में अपना दूसरा बजट पेश किया। योगी का ये बजट 428384.52 करोड़ का है। वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में 2019 लोकसभा चुनाव की झलक दिखती है। बजट भाषण में सरकार ने राम के साथ-साथ श्री कृष्ण के 16 कलाओं के अवतार को याद किया। सरकार ने कहा कि यूपी बजट 2018 उत्तर प्रदेश का अबतक का सबसे बड़ा बजट साबित होगा। योगी ने इस बजट को किसानों और गरीबों के हित में बताया और कहा कि ये बजट सबके फायदे का है। ये बजट पिछली सरकार के बजट से अच्छा है, इसमें सभी वर्गों के लोगों का ख्याल रखा गया है।

योगी का बजट-

-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 291 करोड़ रुपये
-राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के लिए 1 हजार 500 करोड़ रुपये
-कक्षा 1 से 8 तक निःशुल्क किताबों के लिए 76 करोड़ रुपये और यूनिफॉर्म के लिए 40 करोड़ रुपये
-माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए 480 करोड़ रुपये
-राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए 167 करोड़ रुपये
-महिला एवं बाल कल्याण के लिए 8 हजार 815 करोड़ रुपये
-महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सबला योजना के लिए 351 करोड़ रुपये और बाल पुष्टाहार के लिए 3 हजार 780 करोड़ रुपये
-मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के लिए 250 करोड़ रुपये
-नगरों में विकास के लिए 300 करोड़ रुपये और कुम्भ मेले के लिए 1500 करोड़ रुपये
-स्मार्ट सिटी मिशन योजना के लिए 1650 करोड़ रुपये
-स्वच्छ भारत मिशन के लिए 1100 करोड़ रुपये, अमृत योजना के लिए 2200 करोड़ रुपये
-अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 2757 करोड़ रुपये रखे हैं, इसके अलावा मदरसों के आधुनिकीकरण पर 404 करोड़ रुपये और आलिया स्तर के मदरसों के लिए 246 करोड़ रुपये
-बुंदेलखंड योजना के लिए 650 करोड़ रुपये,
-लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के लिए 500 करोड़ रुपये 
-गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिये 500 करोड़ रुपये
-स्टॉर्ट-अप फण्ड के लिए 250 करोड़ रुपये
-सड़कों के लिए 11343 करोड़ रुपये, पुलों के लिए 1817 करोड़ रुपये, फोर लेन सड़को के लिए 1600 करोड़ रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.