पीएम मोदी के लोकसभा में दिए गए जवाब के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने उनपर पलटवार किया है। राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम आज लोकसभा में एक घंटे से ज्यादा देर तक भाषण देते रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी राफेल डील के बारे में कुछ नहीं बोला। राहुल ने इसे एक राजनीतिक भाषण करार दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने एक घंटे के भाषण में न तो राफेल डील की बात की, न तो युवाओं की बात की और न ही रोजगार की। यह पूरी तरह से एक राजनीतिक स्पीच थी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पीएम मोदी भूल चुके हैं कि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उन्हें हमारे पूछे गए सवालों के उत्तर देने होंगे।
गौरतलब है कि आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर आरोप साधे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केवल देश के टुकड़े किये और कुछ नहीं। अगर कांग्रेस पार्टी ने सही नीतियां बनाकर कार्य किये होते, तो आज देश की स्थिति बेहतर होती। पीएम मोदी ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने दलित सीएम का अपमान किया था। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र का श्रेय कांग्रेस पार्टी और जवाहर लाल नेहरू को दिया जाता है, जबकि ऐसा नहीं है, लोकतंत्र हमारे रगों में दौड़ता है।
राहुल के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेशक पीएम मोदी एक अच्छे वक्ता हैं पर उन्होंने आज भाषण में तथ्यों को गलत तरह से बताया, जो कि आधा सच था।