भाजपा नेता और सांसद विनय कटियार ने मुसलमानों को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। कटियार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए, यहां उनका क्या काम।
कटियार ने आगे कहा कि भारत के मुसलमान पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाएं, यहां उनका क्या काम है। मुसलमान तो इस देश के अंदर रहना नहीं चाहिए। उन्होंने तो जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर लिया, तो फिर यहां इस देश के अंदर रहने की क्या आवश्यकता थी। उनको अलग भूभाग दे दिया गया है।
कटियार ने यह भी मांग की कि एक विधेयक लाकर ऐसे लोगों को सजा देने का प्रावधान होना चाहिए, जो वंदे मातरम का सम्मान नहीं करते। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं और पाकिस्तानी झंडा लहराते हैं। उन्हें सजा होनी चाहिए।
बता दें कि कटियार ने एआईएमआईएम अद्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आज लोकसभा में मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। आज ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की थी कि जो भी मुसलमानों को पाकिस्तानी बोलेगा, उसके लिए 3 साल का सजा का प्रावधान होना चाहिए।