सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
मुम्बई हमले का षड़यंत्र रचने वाले आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर पाकिस्तान ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन पाकिस्तान से बयान आया है कि वह अपने ‘अंतरराष्ट्रीय दायित्वों’ को बहुत गंभीरता से लेता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान सूचीबद्ध व्यक्तियों और समूहों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा, जहां तक हाफिज सईद का संबंध है, पाकिस्तान अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेता है। हम सूचीबद्ध व्यक्तियों और संस्थाओं की संपत्तियों को फ्रीज करने और हथियारों पर प्रतिबंध से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों को लागू कर रहे हैं।
फैसल ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार है, लेकिन भारत वार्ता के लिए तैयार नहीं है और जब तक भारत वार्ता नही करेगा, तब तक महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान नहीं होगा। आपको बता दें, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फटकार और सैन्य मदद रोके जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 72 प्रतिबंधित संगठनों को ब्लैकलिस्टेड किया है।