राजेश सोनी | Navpravah.com
अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने के लिए एक बार फिर फटकार लगाई है। अमेरिका ने पाकिस्तान को साफ़-साफ़ दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकी हाफिज सईद मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है। अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार से स्पष्ट कह दिया है कि जल्द से जल्द आतंकी हाफिज पर मुक़दमे चलाए जाए।
अमेरिका ने आगे कहा कि हम आतंकी हाफिज को एक आतंकवादी मानते हैं। वह 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है, जिसमें बहुत लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें कई अमेरिकी भी थे। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि हमें लगता है कि सईद पर पाकिस्तान में मुकदमा चलना चाहिए। अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
हीथर ने कहा कि ट्रंप प्रशासन उम्मीद करता है कि पाकिस्तान आतंकवादी मामलों से निपटने में अधिक योगदान दे। आप सभी हमारे द्वारा करीब दो सप्ताह पहले दी गई इस सूचना के बारे में जानते हैं कि हमने पाकिस्तान को सुरक्षा के लिए आर्थिक मदद रोकने का फैसला किया है। हीथर ने कहा कि अमेरिका-पाकिस्तान संबंध के मामले पर पूरा प्रशासन एकजुट है।
अमेरिका ने यह जवाब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी के चौकाने वाले बयान पर दिया है। जिसमें अब्बासी आतंकी हाफिज सईद और उसके संगठन को क्लीन चिट देते नजर आ रहे थे। उन्होंने इस इंटरव्यू में आतंकी हाफिज को साहब कहकर संबोधित किया था। अब्बासी ने कहा था कि हाफिज के खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला दर्ज नहीं हैम, तो उनपर कार्रवाई कैसे की जा सकती है।