रिद्धम ठाकुर | Navpravah.com
हाल ही में एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने पद्मावत मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि अगर एक फिल्म निर्माता एक रानी पर फिल्म बनाने का फैसला करता है, तो उसे सही फिल्मांकन के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा, “जब इतिहास पर आधारित फ़िल्में बनाएं, तो उसमें प्रयोग न करें।
आगे सैफ अली खान ने कहा कि करणी सेना ने आरोप लगाया है कि ‘घूमर’ गीत में मुख्य किरदार को जिस तरह नृत्य करते दिखाया गया है, ऐसा रानियाँ नहीं करती थीं, बल्कि वें नृत्य देखती थीं।
सैफ ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर ऐसी ही कोई फिल्म आप टाइगर पटौदी के बारे में बनाते हैं, तो आपको उनके किरदार के प्रति ईमानदार होना चाहिए और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप पटौदी का अपमान कर रहे हैं।