राजेश सोनी|Navprava.com
पाकिस्तान ने सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है। शनिवार को पाकिस्तान की राजनयिक मलीहा लोधी ने सयुंक्त राष्ट्र में मांग की कि यूएन को लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर विवाद को भी निपटाना चाहिए, ताकि दुनिया का इस संस्था पर विश्वास ना खो दे।
उन्होंने आगे कहा कि यूएन जैसी सम्मानित संस्था को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और फिलिस्तीन पर बनाए गए अपने प्रस्तावों को लागू करना चाहिए। वहीं कुछ दिन पहले यूएन के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर यूएन भारत और कश्मीर के बीच मध्यस्थता नहीं करेगा। दोनों देश को बातचीत के रस्ते इस विवाद को सुलझाने की सलाह दी थी।
गौरतलब है कि पिछले २ साल से भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। जिसके कारण पाकिस्तानी सेना और सरकार बौखलाई हुई है। भारतीय सेना ने कार्यवाई करते हुए अब तक कश्मीर में 210 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था।