मध्य प्रदेश: होमवर्क न करने पर छात्रा के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार

मध्यप्रदेश में 12 साल कि लडकी के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार

सौम्या केसरवानी। Navpravah.com

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के एक आवासीय स्कूल की अजीबोगरीब घटना सामने आयी है। 12 वर्षीय एक छात्रा को होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक ने उसे क्लास की ही छात्राओं से 6 दिनों तक उसे 168 थप्पड़ लगवाए हैं। छात्रा के पिता ने इसकी शिकायत प्राचार्य से लिखित में की है। शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, तथा उपचार के लिये रोज उसे अस्पताल ले जाना पड़ता था, इसके कारण वह होमवर्क में पिछड़ गई थी।

छात्रा के पिता ने बताया कि बीमारी के बाद जब उनकी बेटी स्कूल गयी, तब उसका होमवर्क पूरा नहीं होने पर विज्ञान विषय के शिक्षक मनोज कुमार वर्मा ने अनुष्का के गालों पर उसकी कक्षा की ही 14 बालिकाओं से 11 से 16 जनवरी तक छह दिन तक रोज 2-2 थप्पड़ लगवाये। पिता ने बताया कि इस वजह से उनकी बेटी मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का शिकार होकर दहशत के कारण फिर से बीमार हो गयी और वह अब इस घटना से और सहमी व डरी हुई है

पिता ने आगे बताया कि शिक्षक की इस हरकत के कारण अब स्कूल नहीं जाना चाहती है और उसका उन्होंने इलाज थांदला के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। थांदला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एसएस बघेल ने कहा कि हमें इस मामले में शिकायत मिली है। मेडिकल जांच में छात्रा को कोई चोट नहीं पायी गयी है, अन्य छात्राओं ने घटना की पुष्टि की है, हम मामले में आगे जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.