पाकिस्तान में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 37 हज़ार से ज़्यादा संक्रमित

पाकिस्तान: तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
पाकिस्तान: तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

ब्यूरो | navpravah.com

कोरोना का कहर सम्पूर्ण विश्व में जारी है। इसी बीच पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस संक्रमण के 1430 नए मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान सरकार के मुताबिक़, संक्रमित लोगों की संख्या 37218 के आंकड़े को पार कर गई है। पाकिस्तान में मृतकों की संख्या बढ़कर 803 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान में अब तक कुल 10,155 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण की 344,450 जांच की गई है, जिनमें से 13,051 लोगों की जांच बीते 24 घंटे में की गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के पाकिस्तान चैप्टर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों में संक्रमण के फैलने की दर अधिक है, बलूचिस्तान में स्थानीय संक्रमण के सबसे अधिक 93 प्रतिशत मामले सामने आए। इस बीच, पेशावर उच्च न्यायालय को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है, उच्च न्यायालय के कुछ कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

रोज़ाना हज़ार से ज़्यादा नए मामले आ रहे सामने-

बता दें कि 15 फ़रवरी से 15 मार्च तक पाकिस्तान में सिर्फ़ 50 के आसपास कोरोना पॉजिटिव मरीज़ थे। अगले 15 दिनों में ये संख्या लगभग 2,000 और उससे अगले 15 दिनों में लगभग 6,000 तक पहुँच चुकी थी, बीते 10 दिनों में पाकिस्तान में प्रतिदिन एक हज़ार से ज़्यादा लोगों में कोरोना की पहचान हो रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अगर इस अनुपात से मरीज़ों की संख्या का बढ़ना जारी रहा तो जून के मध्य तक पाकिस्तान में कोरोना के एक लाख से अधिक मरीज़ हो जाएंगे और इसे रोका न गया तो जुलाई के मध्य तक ये संख्या दोगुनी हो जाएगी।

Input: Saumya Kesarwani

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.