आनंद रूप द्विवेदी | Editorial Desk
महामारी के इस दौर में विश्व की दो महाशक्तियों अमेरिका और चीन के रिश्तों में खटास बढ़ती ही जा रही है। बात यहां तक बढ़ गई है कि अमेरिका ने चीन के साथ सारे रिश्ते ख़त्म करने की बात तक कह दी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक टीवी चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मेरे और चीन के प्रीमियर शी जिनपिंग के संबंध अच्छे हैं, लेकिन मैं उनसे कोई भी बात नहीं करना चाहता। चीन ने मुझे निराश किया है। इससे हमारी होने वाली ट्रेड डील पर भी असर पड़ेगा।’
दरअसल अमेरिका ने चीन से वुहान की लैब की जांच करने की माँग की थी जिसे चीन ने नकार दिया था, जिसके बाद अमेरिका, चीन पर नाराज़ होता नजर आ रहा है। इसके पहले अमेरिका ने एक अन्य अख़बार के माध्यम से यह खुलासा किया था कि चायनीज़ हैकर्स अमेरिका की कोरोना वैक्सीन रिसर्च को चुराने का प्रयास कर रहे हैं।
अमेरिका में कोरोना से अब तक 1.45 मिलयन लोग पीड़ित हो चुके हैं और जिसमें से 86 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराता आया है और इसी वजह से अंकल सैम और ड्रैगन के बीच की लगातार तनातनी चली आ रही है।