वर्ल्ड डेस्क। Financial Action Task Force ने अगले साल फरवरी तक Pakistan को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है और इस्लामाबाद को Terror Funding और Money Laundering जैसे मुद्दों से निपटने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पेरिस में मंगलवार को एक एफएटीएफ की बैठक में Pakistan की उन कार्रवाइयों की समीक्षा की गई, जिन्हें Pakistan ने पहले ही Money Laundering और Terror Funding को नियंत्रित करने के लिए उठाए हैं। हालांकि, बैठक में कहा गया कि इस्लामाबाद को इन चार महीनों में और कदम उठाने होंगे।
मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग रोकने को लेकर Pakistan द्वारा उचित कदम नहीं उठाने से असंतुष्ट एफएटीएफ ने Pakistan को ब्लैक लिस्ट से लिंक किया है और फरवरी 2020 में इस मामले पर अंतिम निर्णय लेगा। इन मामलों में नई प्रगति के संबंध में औपचारिक घोषणा 18 अक्टूबर को की जाएगी। Pakistan के वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता उमर हमीद खान से इस खबर की पुष्टि के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कहा, “यह सच नहीं है और 18 अक्टूबर से पहले ऐसा कुछ भी नहीं है।”
आर्थिक मामलों के मंत्री हम्माद अजहर की अगुवाई में एक Pakistan प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में कहा कि इस्लामाबाद ने 27 में से 20 बिंदुओं में सकारात्मक प्रगति की है। एफएटीएफ ने Pakistan द्वारा उठाए गए कदमों और विभिन्न क्षेत्रों में इसकी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।