महाराष्ट्र: PM मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- कश्मीर जाना है तो बताइए, मैं करूंगा इंतजाम

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार एक के बाद एक जनसाभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में PM MODI ने गुरुवार को महाराष्ट्र के बीड के परली में एक जनसभा संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस और एनसीपी पर निशाना साधा।

पीएम ने कहा कि युवाओं का मोह कांग्रेस और एनसीपी से भंग हो गया है और इन दोनों ही पार्टियों का साथ छोड़ रहे हैं। PM MODI ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अगर आपको कश्मीर जाना है तो बताइए, मैं खुद इसका इंतजाम करूंगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का फैसला देश को बर्बाद कर देगा। तीन महीने हो गए हैं क्या देश बर्बाद हो गया है?

PM MODI ने कहा कि एक और कांग्रेस नेता ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाकर हमने कश्मीर को खो दिया है। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में जाकर देखिए हालात बदल चुके हैं। अगर विपक्ष के नेता कश्मीर जाना चाहते हैं तो बताएं, मैं इंतजाम करूंगा।’

PM MODI ने कहा, ‘विरोधी दल के नेताओं को चिंता हो रही है कि भाजपा के कार्यकर्ता इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? मैं आज बीड से उनको बता दूं कि, भाजपा के पास लगन से कार्य करनेवाले कार्यकर्ता हैं, तभी वो दिलों को जीतते हैं और दलों को जिताते हैं। कांग्रेस के अधिकतर नेता आज आपस में एक दूसरे से निपटने में लगे हैं। इनकी युती में जो युवा नेता थे वो भी साथ छोड़ रहे हैं और वरिष्ठ नेता आज हताश-निराश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.