4 कैमरे के साथ Redmi Note 8 स्मार्टफोन लांच, जानें खासियतें

टेक डेस्क। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में 4 कैमरा सेटअप वाले Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन्स को Launch कर दिया है। Redmi Note 8 का बेस वेरिएंट 6 GB रैम और 64 GB रोम के साथ आया है। इसके दूसरे वेरिएंट में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज है। दोनों वेरिएंट क्रमश: 9,999 रुपये और 12,999 रुपये में मिलेंगे।

Redmi Note 8 Pro तीन वेरिएंट में मिलेगा, 6GB Plus 64GB, 6GB Plus 128GB और 8GB Plus 128 GB। इसकी कीमत क्रमश: 14,999, 15,999 और 17,999 रुपये होगी। दोनों ही फोन बिक्री के लिए 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से एमआई डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और एमआई होम स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे।

Xiaomi इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा कि साल 2014 में रेडमी नोट Launch होने के बाद से रेडमी नोट सीरीज एक सच्चा डिसरपटर रहा है। हम गेमिंग के लिए बेंचमार्क सेट करने वाले Redmi Note 8 प्रो के Launch को लेकर एक्साइटेड हैं। इसमें दुनिया का पहला 64 MP कैमरा सेंसर और हेलियो जी90टी चिपसेट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.